YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

गौतम गंभीर ने बताया दिल्लीवालों के लिए ‘डेथ वारंट’, दिल्ली सरकार से फिर विचार करने की अपील

गौतम गंभीर ने बताया दिल्लीवालों के लिए ‘डेथ वारंट’, दिल्ली सरकार से फिर विचार करने की अपील

नई दिल्ली ।दिल्ली सरकार की तरफ लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजधानी में शॉपिंग कॉम्प्लैक्स समेत सभी इंडस्ट्रीज और परिवहन सेवाएं शुरू करने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद गौतम गंभीर ने सवाल खड़े किए हैं। गौतम गंभीर ने सभी चीजों को एक साथ खोलने की अनुमति दिए जाने को दिल्लीवालों के लिए डेथ वारंट करार दिया है। उन्होंने कहा, “एक ही साथ सभी चीजों को खोलने का फैसला दिल्लीवालों के लिए ‘डेथ वारंट’ की तरह होगा। मैं दिल्ली सरकार से यह अपील करता हूं कि इस पर दोबारा विचार करें। एक गलती से सभी चीजों पर पानी फिर जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऑटो रिक्शा, ईरिक्शा और साइकिल रिक्शा में केवल एक आदमी को बैठने की अनुमति होगी। बाइक पर किसी अन्य को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली में बसें भी चलेंगी लेकिन एक बस में 20 से ज्याादा लोग नहीं होंगे। बस यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाएगा।  सीएम केजरीवाल ने कहा कि टैक्सी और कैब में ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोगों के यात्रा करने की अनुमति होगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मार्केट भी खुला रहेगा। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें ऑड-ईवन के हिसाब से खुलेंगी। हर शॉप में सोशल डिस्टेंसिंग लागू होगी। अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कटेंनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी।
 

Related Posts