सिने पर्दे की सफल जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब अपनी रियल लाइफ में सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल इस जोड़ी की बातें अपनी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर होने लग गई हैं। फैंस ने तो पूछना शुरु कर दिया है कि दोनों कब शादी करने जा रहे हैं। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि दोनों ही अधिकांश जगह साथ-साथ नजर आते हैं। हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड शो के दौरान रणबीर और आलिया एक दूसरे को किस करते नजर आ गए थे। उनके किस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसे देखने के बाद तो लोगों ने कहना ही शुरु कर दिया कि शादी तो हो चुकी अब जमाने को भी बतला रहे हैं इस तरह से। एक तरह से सुर्खियां बटोर रही जोड़ी के परिवार वाले भी अब बयान देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दरअसल एक साक्षात्कार के दौरान आलिया की बहन पूजा भट्ट ने इस रिलेशन को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जिससे सभी हैरान हैं। दरअसल पूजा भट्ट ने पहले तो आलिया और रणबीर के रिलेशन को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने एक बड़ा बयान देने जैसा काम भी कर दिया। दरअसल पूजा का कहना था कि वो काफी समझदार हैं और अपने फैसले वो खुद ले सकते हैं। कम से कम यह तो उनका अपना अधिकार है। ऐसे में हम यह तय करने वाले कोई नहीं हैं कि कौन किससे शादी करे। जहां तक आलिया का सवाल है तो हम सभी लोग हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि वह खुश और सुरक्षित रहे। इसी के साथ पूजा ने आलिया के अभिनय की भी खूब तारीफ की और कह दिया कि हम लोग एक दूसरे की लाइफ में कुछ करने या नहीं करने के लिए फोर्स नहीं करते। पूजा के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया जो कर रही हैं वो अपनी मर्जी से ही कर रही हैं, लेकिन इससे परिवार के सदस्य उनके भविष्य को लेकर चिंतित जरुर हो गए हैं। इसलिए कुछ भी कहने से बच भी रहे हैं और इशारों ही इशारों में उन्हें उचित फैसला लेने की सलाह भी देते नजर आ रहे हैं। अब आलिया यह समझ जाएं तो बेहतर होगा, क्योंकि यूं सार्वजनिक तौर पर किसी के साथ नजर आना फिर उसे किस करना लोगों को बहुत कुछ कहने का मौका तो देता ही है, साथ ही बहुत से लोगों को आपसे दूर भी कर देता है। वैसे पूजा को आलिया की एक्टिंग लुभाती है और वो उनकी फिल्म उड़ता पंजाब, गली ब्वॉय, राजी का जिक्र करते हुए कह जाती हैं कि आलिया ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं।
एंटरटेनमेंट
आलिया-रणबीर के रिश्ते को लेकर पूजा भट्ट ने दिया बड़ा बयान