बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं, इसलिए वो राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ ही अवॉर्ड्स भी अपने नाम करते चले जा रहे हैं। ये अवॉर्ड्स उन्हें अपने आपको खास महसूस जरुर करवाते हैं लेकिन खुद राजकुमार राव का कहना है कि उनके लिए तो सबसे बड़ा पुरस्कार दर्शकों का मनोरंजन करना है। दरअसल बहुत कम समय में राजकुमार राव को अभिनय के क्षेत्र में जीक्यू स्टाइल एंड कल्चर अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर मिडल ईस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी पिछले साल आईं फिल्मों में 'स्त्री' और 'ओमेर्टा' खास रहीं जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता और राजकुमार के अभिनय की तारीफ के पुल भी बांधे गए। ऐसे में राजकुमार राव ने अपने एक बयान में कहा कि 'बीते साल मैंने जो फिल्में की उन्हें देखते हुए कहा जा सकता है कि पिछला साल काफी खास रहा, जिसने मुझे पर्दे पर विविध भूमिकाएं निभाने का अवसर भी प्रदान किया। वर्तमान साल में भी अनेक दिलचस्प प्रोजेक्ट का हिस्सा बन पाने के मामले में खुशकिस्मत हूं।' इस प्रकार राजकुमार राव की मानें तो पुरस्कार मिलना आपको खास महसूस करवाने वाले तो होते हैं, लेकिन दर्शकों का मनोरंजन ही पुरस्कार होता है और वो उन्हें मिल रहा है। यहां आपकों बतलाते चलें कि मौजूदा वक्त में राजकुमार राव के हाथ में 'मेड इन चाइना', 'मेंटल है क्या', 'तुर्रम खान' और 'इमली' जैसे प्रोजेक्ट हैं, जिनके पर्दे पर आने के बाद और भी पुरस्कारों की झड़ी लग जाए तो आश्चर्य नहीं होगा।
एंटरटेनमेंट
राजकुमार राव के लिए दर्शकों का मनोरंजन किसी पुरस्कार से कम नहीं