YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 ओल्ड ट्रैफर्ड पर टेस्ट की मेजबानी चाहती है लंकाशर 

 ओल्ड ट्रैफर्ड पर टेस्ट की मेजबानी चाहती है लंकाशर 

लंदन । इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर ने अब  गर्मियों के सत्र के दौरान टेस्ट की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। लंकाशर ने साथ ही कोविड-19 संकट के दौरान अन्य काउंटी टीमों की तरह खिलाड़ियों के अनुबंध भी रद्द नहीं किए। काउंटी ने चार करोड़ 10 लाख डॉलर की कमाई की थी जो उसकी अब तक की सबसे अधिक कमाई है। काउंटी के सीईओ डेनियल गिडने ने कहा, ‘‘यह रिकॉर्ड कमाई है। यह क्लब के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। गिडने ने कहा कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हिल्टन होटल होने से वह इस साल टेस्ट की मेजबानी करने की हालत में हैं। वहीं इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को उम्मीद है कि वे जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट की श्रृंखला को जुलाई में आयोजित करके अपने सत्र को शुरू कर पाएंगे जो कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित हुआ है।इसके बाद आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के भी इंग्लैंड का दौरा करने का कार्यक्रम है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओल्ड ट्रैफर्ड को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी करनी थी जो सात अगस्त से शुरू होना था। गिडने ने कहा, ‘‘हमने ईसीबी को औपचारिक तौर पर इच्छा जताई है। हमारा मानना है कि हमारे पास क्षमता, अनुभव और सुविधाएं हैं जिससे हम टेस्ट का सुरक्षित आयोजन कर सकते हैं।
 

Related Posts