YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुख्यमंत्री के ऐलान के बावजूद वडोदरा में रोडवेज की बसें बंद, लोगों में आक्रोश

 मुख्यमंत्री के ऐलान के बावजूद वडोदरा में रोडवेज की बसें बंद, लोगों में आक्रोश

वडोदरा | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को लॉकडाउन 4 में अहमदाबाद और सूरत को छोड़ राज्य में रोडवेज की बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया था| सरकार के ऐलान के बाद आज सुबह से ही वडोदरा में लोग रोडवेज के बस अड्डे पहुंचना शुरू हो गए| लेकिन बस अड्डा बंद देख वहां पहुंचे लोगों में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी बस सेवा शुरू नहीं होने से आक्रोश भड़क उठा| वडोदरा में रोडवेज के बस अड्डे पर सिक्युरिटी जवानों को लगा दिया गया है, ताकि लोग बस डिपो में प्रवेश नहीं कर सकें| बता दें कि अहमदाबाद और सूरत को छोड़ राज्यभर में रोडवेज की बस सेवा शुरू करने का मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऐलान किया था| अहमदाबाद में कोरोना के कुल 8683 और सूरत में अब तक 1127 केस दर्ज हो चुके हैं| अहमदाबाद में कोरोना से 555 और सूरत में 53 मरीजों की मौत हो चुकी है| अहमदाबाद और सूरत में कोरोना के लगातार मामलों को देखते हुए इन दोनों शहरों को छोड़ राज्यभर में रोडवेज की बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी| लेकिन वडोदरा में बस सेवा शुरू नहीं किए जाने से बस अड्डे पर पहुंचे लोगों में आक्रोश है|
 

 

Related Posts