वडोदरा | मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को लॉकडाउन 4 में अहमदाबाद और सूरत को छोड़ राज्य में रोडवेज की बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया था| सरकार के ऐलान के बाद आज सुबह से ही वडोदरा में लोग रोडवेज के बस अड्डे पहुंचना शुरू हो गए| लेकिन बस अड्डा बंद देख वहां पहुंचे लोगों में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी बस सेवा शुरू नहीं होने से आक्रोश भड़क उठा| वडोदरा में रोडवेज के बस अड्डे पर सिक्युरिटी जवानों को लगा दिया गया है, ताकि लोग बस डिपो में प्रवेश नहीं कर सकें| बता दें कि अहमदाबाद और सूरत को छोड़ राज्यभर में रोडवेज की बस सेवा शुरू करने का मुख्यमंत्री ने सोमवार को ऐलान किया था| अहमदाबाद में कोरोना के कुल 8683 और सूरत में अब तक 1127 केस दर्ज हो चुके हैं| अहमदाबाद में कोरोना से 555 और सूरत में 53 मरीजों की मौत हो चुकी है| अहमदाबाद और सूरत में कोरोना के लगातार मामलों को देखते हुए इन दोनों शहरों को छोड़ राज्यभर में रोडवेज की बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई थी| लेकिन वडोदरा में बस सेवा शुरू नहीं किए जाने से बस अड्डे पर पहुंचे लोगों में आक्रोश है|