मुंबई । महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 37,158 पहुंच गई है। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2100 नए मामले सामने आए। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एक दिन में रिकॉर्ड 1202 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी मिली और राज्य में कोरोना बीमारी से स्वस्थ लोगों की कुल संख्या अब 9,639 हो गई है।
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार (19 मई) को 26 और लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही वहां इस महामारी के मामले बढ़कर 1,353 हो गए। बृहन्मुम्बई महानगरनिगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से धारावी में किसी भी मरीज के मरने की सूचना नहीं मिली। इस बीमारी के चलते क्षेत्र में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है। धारावी के माटुंगा लेबर कैंप में संक्रमण के सबसे अधिक, आठ नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 244 नए मामले सामने आने के बाद यहां, कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 3,928 हो गए हैं। जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वायरस से सात और लोगों की जान जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार, 244 नए मामलों में से 91 ठाणे शहर में, 74 नवी मुम्बई में, 30 कल्याण-डोम्बिवली में और बाकी अन्य हिस्सों में सामने आए। विज्ञप्ति के अनुसार, अभी तक ठाणे नगर निगम में कोविड-19 के 1,269, नवी मुम्बई में 1,264, कल्याण डोम्बिवली में 530, मीरा-भायन्दर में 359, ठाणे ग्रामीण में 185, उल्हासनगर में 126, बदलापुर में 116, भिवंडी निजामपुर में 43 और अंबरनाथ में 36 मामले हैं।
नासिक जिले में मंगलवार को 24 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद यहां पर संक्रमण के कुल 824 मामले हो गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, मंगलवार को 190 संदिग्ध लोगों के नमूनों की रिपोर्ट मिली। इनमें मालेगांव के 24 लोग संक्रमित मिले। इसके साथ ही नासिक जिले में संक्रमण के कुल 824 मामले हो गए हैं। इनमें 643 मरीज मालेगांव के, 47 नासिक शहर के और 104 लोग जिले के अन्य हिस्सों के हैं। कुल 824 मामलों में 591 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 233 का उपचार चल रहा है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में 37,158 कोरोना संक्रमित हुए