
अहमदाबाद | गुजरात में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| पिछले 24 घंटों में कोरोना के 395 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 262 मामले इकलौते अहमदाबाद के हैं| 25 मरीजों की इस दौरान मौत हो गई और 239 लोग ठीक होकर अपने घर गए| गुजरात में कोरोना का आंकड़ा 12000 को पार कर गया है| स्वास्थ्य सचिव डॉ. जयंति रवि के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटों में 395 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं| जिसमें 262 मामले अहमदाबाद के हैं| इसके अलावा सूरत में 29, वडोदरा में 18, गांधीनगर में 10, जामनगर में 7, साबरकांठा में 7, कच्छ में 21, मेहसाणा में 5, सुरेन्द्रनगर में 5, खेडा में 4, पाटन में 4, भरुच में 4, बनासकांठा में 3, महीसागर में 3, गिर सोमनाथ में 3, जूनागढ़ में 3, भावनगर में 2, राजकोट में 2, अरवल्ली में 1, छोटाउदेपुर में 1 और तापी में कोरोना का एक दर्ज हुआ| पिछले 24 घंटों में कोरोना से अहमदाबाद में 21, सूरत में 2, अरवल्ली में 1 और गांधीनगर में 1 समेत 25 मरीजों की मौत हो गई| इस दौरान राज्य में 239 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई| स्वस्थ हुए लोगों में अहमदाबाद के 182, अरवल्ली के 2, बनासकांठा के 4, बोटाद के 2, गांधीनगर के 4, जामनगर के 4, जूनागढ़ 1, खेडा 1, मेहसाणा के 5, मेरबी और पंचमहल का 1-1, सूरत के 14, सुरेन्द्रनगर के 2 और वडोदरा के 16 लोग शामिल हैं| राज्य में अब तक कुल 154674 टेस्ट किए जा चुके हैं| जिसमें 142533 नेगेटिव और 12141 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई| कोरोना पॉजिटिव के कुल 12141 मामलों में 6330 मरीजों की हालत स्थिर है और 49 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| जबकि 5043 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए और 719 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है| राज्यभर में 458873 लोग कोरन्टाइन हैं| जिसमें 447476 होम कोरन्टाइन, 10753 सरकारी कोरन्टाइन और 643 लोग प्राइवेट फैसिलिटी में कोरन्टाइन हैं| 262 नए केसों के साथ अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 8945 पर पहुंच गई है| अहमदाबाद में कोरोना से अब तक 576 लोगों की मौत हो चुकी है और 3023 लोग ठीक हुए हैं| अहमदाबाद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 5346 है| उन्होंने बताया कि अब तक सूरत में कोरोना के 1156, वडोदरा में 700, गांधीनगर में 190, भावनगर में 114, बनासकांठा में 86, आणंद में 83, राजकोट में 82, अरवल्ली में 82, मेहसाणा में 80, पंचमहल में 71, बोटाद में 56, महीसागर में 53, खेडा में 51, पाटन में 53, जामनगर में 42, भरुच में 36, साबरकांठा में 46, गिर सोमनाथ में 28, दाहोद में 28, छोटाउदेपुर में 22, कच्छ में 52, नर्मदा में 13, देवभूमि द्वारका में 12, वलसाड में 15, नवसारी में 8, जूनागढ़ में 12, पोरबंदर में 5, सुरेन्द्रनगर में 10, मोरबी में 2, तापी में 3, डांग में 2, अमरेली में 2 और अन्य राज्य समेत गुजरात में कोरोना पॉजिटिव के अब तक 12141 मामले दर्ज हो चुके हैं| जिसमें 719 मरीजों की मौत हो चुकी है और 5043 लोग हुए हैं| गुजरात में फिलहाल कोरोना के 6379 सक्रिय मरीज हैं|