नई दिल्ली। असम के राज्यपाल जगदीश मुखी पर लॉकडाउन से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। प्रदेश के भाजपा के सहयोगी बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य विश्वजीत दैमरी ने मंगलवार को दावा किया कि प्रदेश के राज्यपाल जगदीश मुखी ने विभिन्न संगठनों की बैठक करके लॉकडाउन से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को लिखे पत्र में असम से दो बार के राज्यसभा सदस्य दैमरी ने कहा कि मुखी ने मंगलवार को कोकराझार का दौरा किया और 29 राजनीतिक दलों, सामाजिक धार्मिक संगठनों के सदस्यों को बातचीत के लिए बुलाया।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर के भीतर रहेंगे। मुखी की उम्र 70 साल से अधिक है। सरकार के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए दैमरी ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक एवं धार्मिक समारोह जैसी गतिविधियां नहीं होंगी। उन्होंने सवाल किया कि क्या राज्यपाल का विभिन्न संगठनों के लोगों को बुलाना और बातचीत करना सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन नहीं है? दैमरी ने कहा कि 29 संगठनों के सदस्यों की बैठक में सामाजिक दूरी को बरकरार रख पाना मुश्किल है।
रीजनल ईस्ट
असम के राज्यपाल जगदीश मुखी पर लॉकडाउन से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप