YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सिंगापुर एफवन रेस नहीं होगी 

सिंगापुर एफवन रेस नहीं होगी 

मुम्बई । कोरोन महामारी के बाद के हालातों को देखते हुए सिंगापुर एफवन के आयोजकों ने खाली सर्किट में रेस का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। इससे फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप की परेशानी और बढ़ सकती है। फार्मूला वन सत्र की 10 रेसों के स्थगित या रद्द होने के बाद फार्मूला वन प्रमुखों ने जुलाई में आस्ट्रिया में दो रेस के साथ शुरू करने की योजना बनाई थी। ये दोनों ही रेस दर्शकों की गैरमौजूदगी में खाली सर्किट में होनी थी। वहीं अन्य देशों में भी दर्शकों के बिना ही रेसों के आयोजन की उम्मीद थी। आयोजकों ने कहा कि वे रेस के आयोजन की विभिन्न संभावनाओं के लिए फार्मूला वन, सिंगापुर सरकार और अन्य हितधारकों के संपर्क में हैं। वहीं सिंगापुर फार्मूला वन के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सिंगापुर एफवन रेस सड़क पर होने वाली रेस है, इसलिए रेस को दर्शकों के बिना आयोजित करना व्यावहारिक नहीं होगा।’’गौरतलब है कि फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने पिछले साल की रेस जीती थी जिसे देखने के लिए तीन दिन में लगभग दो लाख 68 हजार दर्शक पहुंचे थे। इसमें विदेशी दर्शकों की संख्या भी काफी अधिक थी।
 

Related Posts