YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 वॉर्न की टिप्पणी की परवाह नहीं करता वॉ  दिग्गज स्पिनर ने पूर्व कप्तान को बताया था सबसे स्वार्थी क्रिकेटर 

 वॉर्न की टिप्पणी की परवाह नहीं करता वॉ  दिग्गज स्पिनर ने पूर्व कप्तान को बताया था सबसे स्वार्थी क्रिकेटर 

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दो दिग्ग्ज आमने-सामने आ गये हैं। टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि वह स्पिनर शेन वार्न की उस टिप्पणी की परवाह नहीं करते जिसमें उन्हें वार्न ने स्वर्थी कहा है। वॉ ने कहा कि उन दोनो के बीच किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं है। वहीं वॉ के सबसे ज्यादा 'रन आउट' के संदिग्ध रेकॉर्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए वॉर्न ने ट्वीट किया, 'वाह, एस वॉ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट 104 बार के रिकार्ड में शामिल थे और उन्होंने अपने जोड़ीदारों को 73 बार रन आउट कराया , क्या यह सही है?' उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, 'जैसा कि मैंने यह हजार बार कहा है, फिर से कहता हूं, मैं एस वॉ से बिलकुल भी नफरत नहीं करता। आपकी सूचना के लिए बताऊं तो मैंने उन्हें हाल में अपनी सर्वकालिक ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया था। मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं, उनमें स्टीव निश्चित रूप से सबसे स्वार्थी क्रिकेटरों में शामिल थे।'
जब वॉ से पूछा गया कि वॉर्न फिर उन्हें निशाना बना रहे हैं तो उन्होंने इसे विशेष महत्व नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'लोग कहते रहते हैं कि यह झगड़ा है पर मेरे हिसाब से झगड़ा दो लोगों के बीच होता है। मैंने कभी भी इसकी परवाह नहीं की तो यह केवल एक व्यक्ति की ही बात है।' इससे पहले पहले वॉर्न ने अपनी आत्मकथा में कहा कि उनकी वॉ के प्रति सम्मान तब कम हो गया था, जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम से बाहर कर दिया था। 
 

Related Posts