कानपुर । कानपुर में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला के पॉजिटिव आने पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर-स्टाफ मौके से उस गर्भवती महिला को छोड़कर फरार हो गया। दरअसल लाटूश रोड निवासी गर्भवती महिला सोनकर परिवार के संपर्क में थी उसे पिछले कई दिनों से बुखार जुकाम और सांस लेने में तकलीफ थी। मगर उसने यह बात न तो परिवार से बताई और ना ही चिकित्सक को बताई। परिजनों के कहने पर चंद्रकांता अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने पहुंची हॉटस्पॉट इलाके में रहने की वजह से कोरोना जांच निजी पैथोलॉजी से कराई गई। जिसके बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसका पता चलते ही अचानक उस कक्ष में बैठे डॉक्टर और स्टाफ भाग गए। इसके बाद आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम के संचालक ने इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दी। फिर गर्भवती महिला को जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया महिला के इलाज की शुरुआत कर दी गई है क्योंकि यह महिला गर्भवती हैं। फिलहाल इसके संपर्क में आने वाले लोगों की चेन हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। वहीं गर्भवती महिला ने बताया कि उसे खुद नहीं मालूम कि वह कब कोरोना पॉजिटिव के संपर्क आई।
रीजनल नार्थ
महिला के पॉजिटिव आने पर अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर-स्टाफ