नई दिल्ली । देश में लागू लॉकडाउन 4.0 को अब तीन दिन बीत गए हैं। केंद्र की गाइडलाइन्स के बाद राज्यों ने भी अपने-अपने अनुसार दिशा-निर्देश जारी किए हैं और अब जीवन सामान्य होने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा-गाजियाबाद में भी अब बाज़ार खुलना शुरू हुए हैं इसके लिए ऑड ईवन का फॉर्मूला अपनाया गया है। लेकिन चिंता की बात ये है कि अभी इन जिलों ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को बंद किया हुआ है।उत्तर प्रदेश की सरकार ने बीते दिनों प्रदेश के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की। इसके अनुसार, कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में दुकानें और बाज़ार खोलने की अनुमति दे दी गई। हालांकि, इसके लिए ऑड ईवन का फॉर्मूला अपनाया गया और स्थानीय प्रशासन-बाजार के बीच सहमति के आधार पर कुछ दुकानें एक दिन और बाकी दुकानें दूसरे दिन खोलने का फॉर्मूला अपनाने को कहा गया।साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत अन्य नियमों का पालन करने को कहा गया। रेस्तरां-मिठाई की दुकानों के लिए होम डिलीवरी को अनिवार्य कर दिया गया, फूड डिलीवरी ऐप को भी राहत दी गई। नोएडा के लिए अलग से जारी गाइडलाइन में बाजार और अधिकारियों की बैठक की बात भी कही गई।
रीजनल नार्थ
दिल्ली से नोएडा गाजियाबाद आना अब भी मुश्किल