YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में प्रारम्भ की न्याय योजना 

सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में प्रारम्भ की न्याय योजना 

रायपुर । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से  पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार की ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना' का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पहल पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  कार्यक्रम में सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए।
योजना की शुरुआत के मौके पर सोनिया ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके सभी साथियों को इस बात की बधाई देती है कि उन्होंने राजीव जी की भावना के अनुरूप एक बड़ा कदम उठाया है।'
 उन्होंने कहा कि ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के किसानों को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाकर फसल उत्पादन में प्रोत्साहन देने जैसे कदम उठाकर सीधे उनके बैंक खातों में धनराशि भेजने की शुरुआत की है।
कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक इस योजना के दूसरे चरण में भूमिहीन आदिवासी कृषि मजदूरों को भी शामिल करने की योजना है। ये एक बहुत अनोखा निर्णय है। इससे वो सब आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि ऐसी कारगर योजनाओं को सही मायने में जमीनी स्तर पर लागू कर इनका लाभ जन-जन तक पहुंचाकर उनके जीवन में परिवर्तन लाना ही सही मायने में राजीव गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'
 

Related Posts