यह तो लगभग सभी जान ही चुके होंगे कि मशहूर गीतकार व शायर जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर 'गली बॉय' और 'मेड इन हैवन' की सफलता के रथ पर सवार हैं। उन्हें इन फिल्मों की सफलता के लिए लोगों से बधाइयां मिल रही हैं और मिलने वाले उनके साथ खुशियां शेयर करते देखे जा रहे हैं। ऐसे में जोया ने हवा में उड़ने की बजाय वक्त की कद्र करते हुए जमीन पर ही रहने का रास्ता चुना है। दरअसल खबर यह है कि जोया अख्तर ने 'मेड इन हैवन' के दूसरे सीजन पर काम शुरू कर दिया है। इससे पहले जोया ने अपने दोस्तों और सहयोगियों के साथ ही साथ करीबियों के लिए एक पार्टी आयोजित की थी, पार्टी का जश्न खत्म ही हुआ था कि फिल्म निमोता ने अपनी सफल वेब श्रृंखला की दूसरी किस्त पर काम शुरू करने का ऐलान भी कर दिया। जी हां फिल्म निर्माता के तौर पर एक अलग पहचान बनाने वाली जोया अख्तर ने अपने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरु कर दिया है, ताकि वो और ऊंचाइयां छू सकें। गंदी बस्तियों से निकले सफल रैपर की कहानी को पर्दे पर लाने लाने का जोखिम उठाने वाली जोया अब ब्लॉकबस्टर हिट गली बॉय देने वाली फिल्म निर्माताओं में शुमार हो गई हैं। वहीं मेड इन हेवन भी समकालीन समय में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेब श्रृंखला साबित हुई है। इसलिए समझा जा रहा था कि जोया अब कुछ दिन आराम करेंगी या फिर विदेश यात्राओं पर समय गुजारेंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि उन्होंने वक्त की कद्र की और पुन: अपने काम पर लौट आई हैं।
एंटरटेनमेंट
वक्त की कद्र करते हुए काम पर लौटीं जोया अख्तर