YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

तब्बू ने सच कहा इसमें गलत क्या है?

तब्बू ने सच कहा इसमें गलत क्या है?

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा तब्बू ने अपनी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे' को लेकर कहा कि सिनेमा हमेशा सामाज की तस्वीर पेश करता है और यह उससे अलग नहीं है।' अब आपको बतला दें कि तब्बू की अवेटेड फिल्म 'दे दे प्यार दे' में करीब 50 वर्षीय पुरुष और एक 26 साल की लड़की के बीच हुए प्रेम संबंध को दिखाने की कोशिश की गई है। अब चूंकि तब्बू 'दे दे प्यार दे' के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर साथी कलाकारों अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह, निर्देशक आकिव अली और निर्माता लव रंजन के साथ मीडिया से बातचीत कर रही थीं, अत: उनसे उम्र को लेकर सवाल भी किए गए, जिसे लेकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि फिल्म में कोई अनोखा नहीं दिखाया जा रहा है, बल्कि वही है जो समाज में हो रहा है या होता आया है। अब कौन नहीं जानता कि फिल्म चीनी कम में तब्बू खुद थीं और इसकी स्टोरी भी लगभग इसी तरह की थी, जिसमें एक बुजुर्ग को नवजवान लड़की से प्यार करते दिखाया गया था। सवाल यह भी था कि क्या कभी ऐसा होगा जबकि महिला किरदार की उम्र उनके प्रेमी से ज्यादा होगी? इस सवाल के जवाब में जरुर तब्बू कहती दिखीं कि 'यदि समजा में कुछ चीजें स्वीकार की जाती हैं तो मुझे लगता है कि फिल्में वही दिखाती हैं। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि बड़ी उम्र के पुरुष और कम आयु की महिला के प्रेम का कॉन्सेप्ट समाज में ज्यादा व्यापक रूप से स्वीकार किया गया है, तो इस प्रकार की ज्यादा फिल्में बनती रही हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि समाज के तौर तरीकों  और हमारे जीने के अंदाज को ही सिनेमा में दिखलाया जाता है क्योंकि सिनेमा अलग से नहीं चल रहा है।' इस पर जहां अनेक लोगों ने सवाल उठाए तो वहीं तब्बू के फैंस भी खुलकर कह रहे हैं कि आखिर उन्होंने गलत क्या कहा, सही तो है कि फिल्में समाज का आईना होती हैं, उन्हें उसी रुप में देखा जाना चाहिए। जहां तक फिल्म रिलीज की बात है तो यह 17 मई को पर्दे पर आने वाली है। 
 

Related Posts