YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च किया करियर पोर्टल  - 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की होगी काउंसलिंग  

 महाराष्ट्र सरकार ने लॉन्च किया करियर पोर्टल  - 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की होगी काउंसलिंग  

मुंबई, । महाराष्ट्र का शिक्षा विभाग और खेल विभाग ने मिलकर यूनीसेफ के सहयोग से एक करियर पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के द्वारा 9वीं से 12वीं और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के करियर की काउंसलिंग की जाएगी. नौवीं और 12वीं के बाद किस स्ट्रीम में करियर बनाना चाहिए और किन कॉलेजों में जाना चाहिए. किस कोर्स के लिए कौन सी स्कॉलरशिप है और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए. इसके बारे में उनको जानकारी मिलेगी. इस करियर पोर्टल को महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एमएससीईआरटी) और यूनाइटेड नेशन चिल्ड्रन फंड के सहयोग से इसे शुरू किया गया है. इस पोर्टल में 500 करियर आप्शन्स के बारे में जानकारी अपलोड की गई है. इस पोर्टल में नौवीं से 12वीं तक के 66 लाख स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा.
- महाराष्ट्र कैरियर पोर्टल
यह कैरियर पोर्टल एक ऐसा साधन है जो छात्रों को अपनी रुचि के अनुसार किसी क्षेत्र में करियर बनाने का मौका देता है. इस पोर्टल पर कॉलेजों, व्यावसायिक केंद्रों और आवश्यक छात्रवृत्ति की जानकारी है. इसमें कृषि और खाद्य विज्ञान जैसे गैर-पारंपरिक कैरियर क्षेत्र भी शामिल हैं. आतिथ्य और पर्यटन, विषाणु विज्ञान, एनीमेशन और ग्राफिक्स और खेल और फिटनेस के बारे में जानकारी दी गई है. इस कैरियर में विभिन्न पाठ्यक्रमों, छात्रवृत्ति और फैलोशिप के बारे में विभिन्न राज्यों और देशों में योग्यता, शैक्षिक आवश्यकताओं, कॉलेजों के बारे में समझ सकता है. इसके बारे में पोर्टल में पर्याप्त जानकारी अपलोड की गई हैं.
 

Related Posts