बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे अब कैंसर को मात देकर पुन: काम पर लौट आई हैं। उन्होंने जिस तरह से कैंसर को मात दिया और अपनी ग्लैमरस दुनिया में वापसी की उसे देख सभी हैरान हैं। दरअसल इलाज के बाद सोनाली ने काम करना शुरू कर दिया और एक खबसूरत फोटोशूट कराया है। इस फोटो शूट की तस्वीरें बता रही हैं कि सोनाली एक बार फिर पूरे जोश के साथ पर्दे पर आने को तैयार हैं। वैसे आपको बतला दें कि सोनाली ने यह शूट एक मैग्जीन के कवर पेज के लिए कराया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनाली ने कैंसर के दौरान हुई परेशानियों को भी शेयर किया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सोनाली लाइट ब्लू कलर की वन-शोल्डर रफल्ड ड्रेस पहने हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन ईयररिंग और ब्रेसलेट भी पहना है। इस लुक में सोनाली बेहद खूबसूरत नजर आई हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाली ने लिखा है कि 'कोई शैली नहीं है कि यह बताया जाए कि हमारे अनुभव, हमें कैसे बदलते हैं या हमें नया आकार देते हैं। सभी बदलाव तो नजर नहीं आते, लेकिन वे हमेशा एक प्रभाव छोड़ते हैं। इनसे तो मैंने यही सीखा है कि इन सब के बावजूद खुद को रोका नहीं जाए। अब भी मैं लिवास पहनना और खुद को दिखाना पसंद करूंगी।' सोनाली इस पोस्ट के साथ ही साथ उन लोगों का शुक्रिया अदा करना भी नहीं भूलती हैं जिन्होंने उन्हें दोबारा खड़े होने में मदद की है। बहरहाल सोनाली बेंद्रे के ग्लैमरस फोटोशूट की तस्वीर देख फैंस तो वाकई हैरान हैं।
एंटरटेनमेंट
सोनाली बेंद्रे के ग्लैमरस फोटोशूट की फोटो देख हैरान हुए फैंस