YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 14 इलाके हॉटस्पॉट घोषित

 दिल्ली में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 14 इलाके हॉटस्पॉट घोषित

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे यानी कोरोना के रिकॉर्ड 14 नए हॉटस्पॉट बने। यह एक दिन में सामने आने वाले हॉटस्पॉट्स की सबसे बड़ी संख्या है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी लिस्ट में राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या कुल 92 हो गई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में एक इलाका डी-कंटेन भी हुआ। दिल्ली में 22 मई को कोरोना वायरस के नए मामलों ने भी अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।  बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 660 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12 हजार 319 हो गई। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कोरोना का रिकॉर्ड टूटा। इसके अलावा इस महामारी के कारण अब तक 208 लोग जान गंवा चुके हैं।
शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 330 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5897 हो गई है। वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार 214 है। बता दें कि दिल्ली समेत देश में पिछले कुछ दिनों से टेस्टिंग में काफी तेजी आई है। देश भर में रोज एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो रहे हैं। ऐसे में कोरोना मामले में तेजी से इजाफा की एक वजह ये भी मानी जा रही है। वहीं, देश भर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार 447 हो गई है और अब तक 3,583 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस संक्रमण से 48,534 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
 

Related Posts