कोलकाता । पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से कुछ इलाकों में तबाह हुई बुनियादी सुविधाओं की बहाली के लिए सेना की टुकड़ियां तैनात की जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में इस तूफान के चलते 70 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं।
ज्ञात रहे कि पश्चिम बंगाल सरकार की गृह मंत्रालय ने शनिवार को ट्वीट करके सामान्य स्थिति की बहाली के लिए आर्मी से मदद मांगी थी, जिसके बाद आर्मी ने वहां जवान भेजने का फैसला लिया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रभावित इलाकों में पीने का पानी, सैनिटेशन और पॉवर सप्लाई वगैरह जैसी बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए उन्हें चौबीसों घंटे काम करने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें और भी ज्यादा मदद की जरूरत है।
राज्य सरकार ने श्रमशक्ति और उपकरण प्रदान करने के लिए रेलवे और निजी क्षेत्र से भी सहायता भी मांगी है और कहा कि टीमें पहले से ही हजारों पेड़ों और इमारतों के अवशेषों को साफ करने के काम में लगी हुई हैं।
रीजनल ईस्ट
पश्चिम बंगाल में तूफ़ान पीड़ितों की मदद के लिए सेना की टुकड़ी तैनात