YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

गेंद को चमकाने का तरीका निकाल लेंगे: वोक्स

गेंद को चमकाने का तरीका निकाल लेंगे: वोक्स

लंदन । इंग्लैंड के ऑलराउंडरह क्रिस वोक्स ने कहा है कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए गेंदों पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से कोई समस्या नहीं होगी। वोक्स के अनुसार गेंदबाज गेंद को चमकाने के अन्य विकल्प तलाश ही लेंगे। वोक्स के अनुसार गेंद पर लार लगाना एक आदत है और क्रिकेट के फिर से शुरू होने पर इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ दिन अभ्यास भी करना होगा। वोक्स ने कहा, ‘‘ अब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते।’’उन्होंने कहा यह सही है कि गेंद पर लार के इस्तेमाल के बिना गेंदबाजों का काम कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ पर आप लार और पसीने के बिना भी गेंद को चमका सकते हैं हालांकि इससे वैसा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको पैंट पर गेंद को रगड़ने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।’’ वोक्स ने कहा, ‘‘ हमें गेंद को चमकाने का तरीका मिलेगा, शायद उसके लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़े। मुझे भरोसा है कि हम गेंद को चमकाने का नया विकल्प तलाश लेंगे।’
 

Related Posts