YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ओप्पो ने पेश ‎किया फाइंड एक्स2 ‎नियो - यह स्मार्टफोन है ओप्पो फाइंड एक्स2 का लाइट वर्जन 

ओप्पो ने पेश ‎किया फाइंड एक्स2 ‎नियो - यह स्मार्टफोन है ओप्पो फाइंड एक्स2 का लाइट वर्जन 

नई दिल्ली । पडोसी देश चीन की ओप्पो कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन फाइंड एक्स2 ‎नियो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे और मल्टी-लेयर्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स2 का लाइट वर्जन है। फाइंड एक्स2 ‎नियो की सबसे खास बात है कि यह एक 5जी रेडी स्मार्टफोन है। फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का आमेलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन 90 एचझेड के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। बायॉमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें आपको इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 12जीबी रैम और 256जीबी के इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कलर ओएस 7 पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और बोके मोड के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/एक्स, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ओप्पो फाइंड एक्स2 निओ को कंपनी ने अभी केवल जर्मनी में लॉन्च किया है। फोन केवल 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आता है। जर्मनी में फोन की कीमत 699 पाउंड (करीब 58,000 रुपये) है। फोन को भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,025 एमएएच की बैटरी लगी है। बैटरी जल्दी चार्ज हो इसके लिए फोन में 30 वॉट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 टेक्नॉलजी दी गई है। 
 

Related Posts