नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी फोक्सवैगन की बहुप्रतीक्षित टाइगुन एसयूवी साल 2021 की पहली छमाही में लॉन्च होगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी। फोक्सवैगन टाइगुन काफी ज्यादा लोकलाइज्ड एमक्यूबी एओ इन प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी, जिससे इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखने में कंपनी को मदद मिलेगी। टाइगुन सिर्फ पेट्रोल मॉडल होगी और इसमें इंजन के दो विकल्प मिलेंगे। इनमें नया 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर टर्बोचार्ज और 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ पेट्रोल इंजन शामिल हैं। नए 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल कंपनी के 'इंडिया 2.0' प्रोजेक्ट के तहत आने वाली सभी कारों में किया जाएगा। यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 200 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। 1.5-लीटर वाला पेट्रोल इंजन फोक्सवैगन टी-आरओसी और स्काेडा कारोक में भी दिया गया है। यह इंजन 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कीमत की बात करें, तो फोक्सवैगन टाइगुन एसयूवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। फोक्सवैगन एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर भी काम कर रहा है। यह कंपनी की लाइनअप में टाइगुन के नीचे रहेगी। इस नई एसयूवी को साल 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। मार्केट में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, एक्सयूवी300, इकोस्पोर्ट और किआ की आने वाली सॉनेट जैसी एसयूवी से होगी। मालूम हो कि फोक्सवैगन ने भारतीय बाजार में इस साल दो नई कारें टी-आरओसी एसयूवी और 7-सीटर टाइगुन आल स्पेस एसयूवी लॉन्च की हैं। अब इस साल भारत में कोई और नई कार लॉन्च करने की कंपनी की योजना नहीं है। हालांकि, मौजूदा मॉडल्स के अपग्रेडेड और स्पेशल वर्जन इस साल लॉन्च होते रहेंगे।
साइंस & टेक्नोलॉजी
टाइगुन 2021 की पहली छमाही में लॉन्च होगी -बाजार में होगी क्रेटा-सेल्टॉस से इसकी टक्कर