तिरुपति । तिरुपति मंदिर के पास 9 टन सोना तथा 14000 करोड रुपए की फिक्स डिपाजिट है। कोरोना संक्रमण के दौरान जो लॉग डाउन लागू किया गया है । उसमें दुनिया के सबसे अमीर मंदिर तिरुपति देवस्थानम भी वित्तीय संकट से घिर गया है। मंदिर समिति को 2 माह में लगभग 400 करोड़ रुपए जो हुंडी से मिलते थे,वह नहीं मिले हैं। जिसके कारण मंदिर समिति को अपने कर्मचारियों का वेतन बांटने, मंदिर से जुड़े अन्य खर्चों को पूरा करने एवं मंदिर समिति द्वारा जो कार्य संचालित किए जाते हैं। उनकी भरपाई करने के लिए 23 संपत्तियों को नीलाम करने का फैसला मंदिर समिति ने लिया है।
यह सभी संपत्तियां तमिलनाडु राज्य में है। संपत्तियों को नीलाम करने के लिए 2 समितियां बनाई गई हैं। नीलामी के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की सुरक्षा निधि जमा करने के बाद, इस नीलामी में भाग लेने का अधिकार होगा।मंदिर प्रबंधन को अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 125 करोड़ रुपए की जरूरत है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए मंदिर प्रशासन संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है।
रीजनल साउथ
करोडों रुपए की संपत्तियों को नीलाम करेगा तिरुपति मंदिर