पटना । कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन का असर मानव पर ही नहीं बल्कि देवताओं पर भी दिखने लगा है। दरअसल, देवी-देवताओं के मंदिरों में हर महीने करोड़ो रुपये का नुकसान हो रहा है। बिहार के सबसे नामचीन मंदिरों में से एक और पटना जंक्शन पर स्थित हनुमान मंदिर की भी लॉकडाउन ने माली हालत खराब कर दी है। लॉकडाउन में पटना के महावीर मंदिर को हर दिन दो करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है। महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि अप्रैल से अगले चार महीने तक मंदिरों के लिए दान पुण्य मिलने का वक्त होता है, क्योंकि लग्न के साथ पर्व-त्योहार ज्यादा होते हैं लेकिन चुकि लॉकडाउन है ऐसे में मंदिर बंद हैं और भक्त नदारद ऐसे में पिछले दो महीने से महावीर मंदिर के कपाट बंद रहने के कारण हर महीने 2 करोड़ रुपये के नुकसान हो रहा है। दो महीने की इस अवधि में मंदिर को अबतक 4 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बता दें कि पटना महावीर में नैवेधम प्रसाद की बिक्री मंदिर के आय का बड़ा स्रोत है। इससे मंदिर को हर महीने लगभग 1 करोड़ की आय होती थी पर कपाट बंद रहने के कारण ना तो श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और ना ही कोई आय हो रहा। आचार्य किशोर कुणाल का कहना है कि आय भले ही कम हो गई है पर यहां काम करने वाले कर्मचरियों और पुरोहितो को समय से वेतन दिया जा रहा है। दरअसल पटना में महावीर मंदिर से होने वाले आय द्वारा कई बड़ी संस्थाएं चलती हैं। पटना कैंसर अस्पताल, पटना नेत्र अस्पताल, पटना वात्सल्य अस्पताल जैसी बड़ी संस्थाएं इन्ही आय से चलती है। फिलहाल इन अस्पतालों पर कोई फर्क नही पड़ा है पर शुरू होने वाले हृदय अस्पताल का काम रुक गया है।
रीजनल ईस्ट
मंदिरों में हर महीने हो रहा करोड़ों रुपए का नुकसान