YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 चंडीगढ़ में कल से होगी हवाई सेवा शुरु

 चंडीगढ़ में कल से होगी हवाई सेवा शुरु

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फिर से फ्लाइट्स का संचालन शुरू होने वाला है। 25 मई से श्रीनगर, अहमदाबाद बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, धर्मशाला आदि शहरों के लिए उड़ान सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। एयरपोर्ट पर कोरोना से बचाव के लिए सभी प्रबंध पूरे कर लेने का दावा किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि यात्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीटों को इस तरह से चिह्नित किया गया है, जिससे यात्रियों को यह पता रहेगा कि किन सीटों पर बैठना है और किन सीटों पर नहीं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा सके। इसके अलावा एयरपोर्ट के फर्श पर भी निशान लगाए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उन्हें मास्क और फेस शिल्ड आदि मुहैया करवा दी गई है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग जाएगी। एयरपोर्ट पर लगातार सेनीटाइज भी किया जाएग। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए देशभर में पहले चरण के लॉकडाउन के दौरान ही देशभर में हवाई सेवाएं बंद कर दी गईं थीं। इस बीच करीब 45 दिनों तक हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं। मगर, अब 25 मई से फिर से विमान सेवा चंडीगढ़ से शुरू की जा रही है।
 

Related Posts