नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी से जंग जीतने व बढ़ते अपराध को लेकर सिपाहियों से सीधे बात की। पुलिस आयुक्त ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की छवि देश नहीं, विश्व में अच्छी बनी है और आगे भी बनाए रखें। दिल्ली पुलिस के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीपी सीधे सिपाहियों से बात कर रहे हैं। पुलिस आयुक्त से सीधे बात कर सिपाही रेंक के जवान काफी खुश हैं। कुछ ने ये भी कहा कि उन्होंने अभी तक की नौकरी में कभी पुलिस आयुक्त से बात नहीं की। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के हर थाने से एक टीम बनाई गई। इस टीम में एक एसआई, एक हवलदार और दो सिपाही थे। सीपी ने हर टीम से शनिवार शाम पांच बजे वीडियो कांफ्रेंस के जरिए करीब एक घंटे बात की। पुलिस आयुक्त ने हर सिपाही की बात गौर से सुनी और उनकी परेशानियों को जाना। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कोरोना से घबराए नहीं। थोड़ी सी भी तबीयत खराब होती है तो तुरंत अपने थाने के ड्यूटी अफसर को बताएं। ज्यादा तबीयत खराब होने पर अपने थानाध्यक्ष को बताएं। घबराहट में सीधे जाकर कोरोना टेस्ट न कराएं। उन्होंने कहा कि अपराध को काबू करने के लिए बदमाशों को पकड़ना जरूरी है और उन्हें पकड़ो। स्ट्रीट क्राइम को काबू करना जरूरी है। कॉल आने पर अस्पताल जाते समय सावधानी बरतें। पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो वह सीधे उनसे बात कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सिपाही आदि का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पुलिस आयुक्त ने सीधे बात करने की शुरुआत की है।
रीजनल नार्थ
कोरोना योद्धाओं से सीपी ने की सीधी बात पुलिस की विश्व में अच्छी छवि बरकरार रखें