ऑल इंडिया जूनियर टेलेंट सीरिज टेनिस टूर्नामेंट में इन्दौर टेनिस क्लब की वेदिका श्रीधर ने बालिका वर्ग का दोहरा खिताब जीत लिया है। बालक वर्ग में म.प्र. के चित्राक्ष अग्रवाल (इंदौर) ने एकल खिताब अपने नाम किया।
ऑल इंडिया टेनिस संघ के तत्वावधान में म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित इस स्पर्धा में शुक्रवार को खेले गए अंडर-12 बालिका एकल के फायनल में म.प्र. की वेदिका श्रीधर ने भुविका भल्ला (म.प्र.) को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी, वहीं गुजरात की शेवी दलाल के साथ वेदिका श्रीधर ने अंडर-12 बालिका युगल का खिताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। फायनल में उन्होंने म.प्र. की भुविका भल्ला व उमिका भल्ला की जोड़ी को 6-0, 3-6, 10-3 से शिकस्त दी। उधर, अंडर-12 बालक एकल के फायनल में म.प्र. के चित्राक्ष अग्रवाल ने अपने ही राज्य के कृष्णा यादव को 6-2, 6-7 व 7-5 के संघर्ष के बाद खिताब अपने नाम किया। अंडर-12 बालक युगल में नींव परमार व रूशिल दुबे (गुजरात) ने रेहान मलिक व चित्राक्ष अग्रवाल (म.प्र.) को 1-6, 6-2, 10-6 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की। स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण एयरपोर्ट निदेशक श्रीमती आर्यमा सान्याल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह में म.प्र. टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल महाजन, सचिव अनिल धूपर भी उपस्थित थे। संचालन इरफान अहमद ने किया।
स्पोर्ट्स
वेदिका श्रीधर ने जीता दोहरा खिताब - :: चित्राक्ष अग्रवाल ने जीता बालक एकल खिताब ::