YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, अबतक के सर्वाधिक ३०४२ नए केस - संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार - मुंबई में 30542 मामले

 महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, अबतक के सर्वाधिक ३०४२ नए केस - संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार - मुंबई में 30542 मामले

मुंबई, ।  महाराष्ट्र में जिस प्रकार से कोरोना के मामले में भारी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है उससे यही कहा जा रहा है कि मुंबई/महाराष्ट्र में अब कोरोना बेकाबू हो चला है जिसे काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. इस बीच बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3041 नए मामले सामने आए हैं वहीं राज्य में 58 मौतें दर्ज की गई हैं. पिछले कुछ दिनों से राज्य में दो हजार से अधिक केस आ रहे थे लेकिन पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए तीन हजार से ज्यादा मामले अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इसके बाद राज्य में कुल मामले 50231 हो गए हैं, जिनमें से 33988 एक्टिव मामले हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 1635 हो गया है. जबकि 14600 मरीज आज तक डिस्चार्ज हो चुके हैं. अकेले मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 30542 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 1725 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39 लोगों की मौत हुई है. इस तरह यहां मरने वालों का आंकड़ा 988 हो गया है. वहीं मुंबई के धारावी इलाके में रविवार  27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, 2 लोगों की मौतें भी हुई मनपा ने जानकारी दी कि धारावी में कुल मामले बढ़कर 1541 हो गए हैं.
- १४ दिन में दोगुने हो रहे केस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बताया था कि मुंबई में कोविड-19 मरीजों की संख्या 14 दिनों की अवधि में दोगुनी हो रही है. ठाकरे ने बीएमसी द्वारा संचालित अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ बातचीत करने के बाद शनिवार को यह जानकारी दी. डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ठाकरे ने महामारी को रोकने के लिए पिछले दो महीनों से किए जा रहे प्रयासों के लिए डॉक्टरों की प्रशंसा की और सफलता का विश्वास दिलाया. 
 

Related Posts