भारत के किदाम्बी श्रीकांत मलेशियाई ओपन पुरूष एकल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही बाहर हो गए हैं। श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में चीन के चेन लोंग ने 21-18, 21-19 से हराया। यह इस सत्र में श्रीकांत का चौथा क्वार्टर फाइनल था। पहले गेम में 16-11 की बढत बनाने वाले श्रीकांत दूसरे गेम में अपने चीनी विरोधी से पीछे हो गये। दूसरे गेम में 7-11 से पिछड़ने के बाद श्रीकांत ने वापसी का भरसक प्रयास किया और स्कोर 19-19 तक ले गए पर जीत नहीं पाये। पहले गेम में श्रीकांत ने पहले ब्रेक पर 11-7 की बढत बना ली और यह बढत 16-11 की हो गई। इसके बाद लोंग ने वापसी शुरू की और स्कोर 17-17 से बराबर किया। उन्होंने क्रासकोर्ट पर रिटर्न लगाकर पहला गेम जीता। वहीं दूसरे गेम में लोंग ने ब्रेक तक 11-7 की बढत बना ली। श्रीकांत ने कुछ गलतियां की जिससे लोंग की बढत 16-8 हो गई। श्रीकांत ने लंबी रेली लगाई जबकि लोंग का शाट बाहर चला गया। इसके बाद लोंग ने कुछ और अंक गंवाये जिससे श्रीकांत ने 17-11 की बढत बना ली। एक समय स्कोर 18-18 और फिर 19-19 हो गया पर इसके बाद लोंग ने मैच अंक से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले महिला वर्ग में साइना नेहवाल पहले और पीवी सिंधु दूसरे दौर में हार के साथ ही बाहर हो गयीं थीं।