चीन के वुहान से निकलकर पूरी दुनिया को निशाना बना रहा अदृश्य कोरोना वायरस दुनियाभर में लाखों लोगों को निवाला बना चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं लगातार चेतावनी दे रही हैं कि फिलहाल कोरोना का प्रकोप खत्म होने के कोई आसार नहीं हैं। यही कारण है कि दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन लागू है और भारत में इसी लॉकडाउन के जरिये बहुत बड़ी आबादी को कोरोना के कहर से बचाने के प्रयास जारी हैं। चिंता की स्थिति यह है कि कोरोना का वैश्विक कहर देखने के बावजूद देश में काफी लोग ऐसे नजर आते हैं, जो कोरोना के खतरे को अभी भी बहुत हल्के में ले रहे हैं। दरअसल काफी लोगों के दिमाग में यही गलतफहमियां विद्यमान हैं कि कोरोना से खतरा केवल उन्हीं लोगों को है, जिन्हें मधुमेह, हृदय रोग या कैंसर जैसी बीमारियां हैं और कोरोना केवल फेफड़ों तथा श्वसन तंत्र पर ही हमला करता है लेकिन अब कई अध्ययनों से स्पष्ट हो चुका है कि कोरोना इनके अलावा शरीर के कई अन्य अंगों पर भी हमला करता है और कोरोना की चपेट में आने के बाद ऐसी स्थिति किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए खतरनाक हो सकती है। कई रिपोर्टों में यह तथ्य सामने आए हैं कि कोविड-19 शरीर में ऑक्सीजन की वाहक लाल रक्त कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर देता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डा. माइकल जे. रेयान का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि कोविड-19 फेफड़ों को प्रभावित करता है और इस बात के भी प्रमाण मिल रहे हैं कि मरीजों के शरीर में अचानक ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है। डा. रेयान के अनुसार कोरोना मरीजों की ऐसी रिपोर्टें देखी गई हैं, जिनमें मरीजों के फेफड़ों के अलावा दूसरे अंग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई अध्ययनों से यह स्पष्ट हो चुका है कि कोविड-19 हालांकि सबसे पहले फेफड़ों पर ही हमला करता है लेकिन उसके बाद यह अन्य अंगों को भी निशाना बनाना शुरू कर देता है। यह वायरस नाक, मुंह अथवा आंखों के रास्ते शरीर में प्रवेश करने के पश्चात् पूरे शरीर में फैल जाता है। जहां तक ज्यादा आयु वाले लोगों में कोरोना के ज्यादा खतरा होने की बात है तो उसका प्रमुख कारण यही है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ किसी भी व्यक्ति में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ने लगती हैं और शरीर की किसी भी वायरस से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है।
अमेरिका में रोग नियंत्रण और रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) के मुताबिक 40 से अधिक बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) वाले व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है। इसी प्रकार अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक डायबिटिक केटोएसिडोसिस के मरीज तो कोरोना संक्रमण से कोमा में भी जा सकते हैं और उनकी मौत भी हो सकती है। हालांकि इसका अर्थ यह कदापि नहीं कि कम उम्र के व्यक्ति कोरोना के खतरे के प्रति लापरवाह हो जाएं और अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालें। दरअसल अब तक कोरोना संक्रमण को सांस लेने में दिक्कत, बुखार, सर्दी, निमोनिया जैसे लक्षणों से ही जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन अब कुछ अध्ययनों से पता चला है कि कोरोना फेफड़ों के अलावा हृदय, किडनी, मस्तिष्क, आंखों, लीवर, आंत्र नाल, नसों, त्वचा, तंत्रिका तंत्र इत्यादि शरीर के कई अन्य महत्वपूर्ण अंगों पर भी प्रहार करता है। कुछ अध्ययनों से यह साबित हो चुका है कि कोरोना संक्रमण के लक्षणों में गंध और स्वाद की हानि भी शामिल है। प्रायः कोरोना संक्रमण के गंभीर लक्षणों से पहले लोगों ने अपनी सूंघने तथा स्वाद चखने की क्षमता खो दी थी।
जहां तक हृदय पर कोरोना के प्रहार की बात है तो अमेरिका, चीन तथा इटली के डॉक्टरों के मुताबिक कई ऐसे मामले देखे जा चुके हैं, जिनमें कोविड-19 ने मरीजों के दिल को नुकसान पहुंचाया। ऐसे मरीजों के हृदय में इंफ्लेमेशन अर्थात् मायोकार्डिटिस तथा एरिथमिया (हृदय की मांसपेशियों में सूजन, हृदय की लय में अनियमितता) जैसी दिक्कतें भी देखी गई, जिनके कारण मरीज को कार्डियाक अरेस्ट होता है। जामा कार्डियोलॉजी जर्नल में प्रकाशित ‘कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर वायरस के संभावित प्रभाव’ नामक अध्ययन के अनुसार कोरोना संक्रमण के बाद आरम्भिक दौर में मरीज निमोनिया का शिकार होता है और शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है, जिससे सांस लेने में परेशानी आती है। इसी दौरान कोविड-19 वायरस हृदय की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देता है और यदि मरीज पहले से ही हृदय रोग से पीडि़त है तो उसकी हालत कुछ ही दिनों में गंभीर हो जाती है। चिकित्सकों का कहना है कि करीब तीस फीसदी मरीजों में कोरोना वायरस मायोकार्डिटिस के लक्षण भी देता है, जिससे हृदय की मांसपेशियों और उसके इलैक्ट्रिकल सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है। इससे हृदय गति पर असर पड़ता है और हृदय की कार्यप्रणाली पर असर पड़ने से कई बार पम्पिंग एकाएक कम हो जाती है, जिससे पता ही नहीं चल पाता और ऐसे कई मामलों में मरीज की अचानक मौत हो जाती है। अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के अनुसार कोरोना संक्रमण से 10.5 फीसदी रोगियों की मौत हृदयाघात से ही हुई है। कुछ शोधकर्ताओं के मुताबिक कई पीडि़त लोगों के शरीर में हृदय की कोशिकाएं नष्ट होने के प्रमाण भी मिले हैं। एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया भी बताते हैं कि कोरोना के पांच में से एक मामले में हृदय को नुकसान पहुंचाने के संकेत दिखाई दिए हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस फेफड़ों पर ही नहीं, हृदय पर भी अटैक करता है। डा. गुलेरिया के अनुसार कुछ मरीजों में कोरोना वायरस के अटैक के बाद फेफड़ों में क्लॉट भी बन जाता है, जिससे फेफड़े काम नहीं करते।
फेफड़ों तथा हृदय के अलावा कोरोना वायरस का असर कुछ मरीजों की किडनी पर भी देखा गया है। अध्ययनकर्ताओं के अनुसार वुहान तथा न्यूयॉर्क में 14 से 30 फीसदी कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को किडनी फेल हो जाने के कारण डायलसिस अथवा रीनल रिप्लेसमेंट थैरेपी की जरूरत पड़ी। अगर कोरोना मरीज को निमोनिया है और उसे वेंटिलेटर पर ले जाया जाता है तो उसकी किडनी को नुकसान हो सकता है और उसकी किडनी काम करना भी बंद कर सकती है। बताया जाता है कि अमेरिका के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के जितने भी मरीज भर्ती हुए, उनमें से करीब आधे मरीजों के मूत्र में रक्त या प्रोटीन पाया गया, जिसका सीधा सा अर्थ है कि उनकी किडनी को नुकसान पहुंच रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी किडनी को हो रही इस क्षति के पीछे कारण कोरोना संक्रमण ही था या वजह कुछ और भी थी। कई मरीजों में पलमनरी (फुफ्फुसीय) एम्बोलिजम भी देखा गया। यह नसों में खून का थक्का जम जाने की ऐसी बीमारी है, जिससे मरीज की कई रक्त वाहिकाएं फट सकती हैं और ऐसा होने पर रक्त फेफड़ों में चला जाता है, जिससे मरीज की मौत हो जाती है। एक अध्ययन के दौरान वुहान में कुल अस्सी कोरोना मरीजों पर शोध में पाया गया कि उनमें से बीस मरीज पलमनरी एम्बोलिजम के शिकार हुए थे और उनमें से आठ की जान चली गई थी। इसी खतरे को देखते हुए अमेरिका के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों को रक्त को पतला करने की दवाएं भी दी जा रही हैं क्योंकि दवाओं से किडनी में रक्त की सप्लाई प्रभावित होती है।
मस्तिष्क पर कोरोना के प्रभाव को देखें तो अमेरिकी डॉक्टरों के अलावा इटली तथा कुछ अन्य देशों के डॉक्टरों का भी कहना है कि यह कुछ मरीजों के दिमाग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। चीन और जापान के शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना दिमाग की कोशिकाओं को मारना शुरू कर देता है। कोरोना पीडि़त कई मरीजों में पक्षाघात, सुन्नपन, रक्त के थक्के बनने के लक्षण मिले है। चिकित्सा विज्ञान में इन्हें ‘एक्रोपैरेस्थेशिया’ भी कहा जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना के कारण लोगों के दिमाग पर असर पड़ने को ‘इंसेफैलोपैथी’ के नाम से जाना जाता है, जिसमें लोगों की दिमागी क्षमता प्रभावित होने के साथ ही सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता घट जाती है। कई कोरोना संक्रमित मरीजों के मस्तिष्क की स्कैनिंग करने पर दिमाग के कई हिस्सों में सूजन मिली और इन हिस्सों में कुछ कोशिकाएं मृत भी पाई गई। मरीजों की इस दशा को काफी गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने इसे ‘एक्यूट नेक्रोटाइजिंग इंसेफैलोपैथी’ नाम दिया है। यह दशा इंफ्लुएंजा जैसे वायरल संक्रमण के बिगड़ने के कारण पैदा होती है। कुछ परिस्थितियों में कोरोना वायरस सीधे दिमाग पर हमला कर सकता है। पीट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसन के न्यूरोलाजिस्ट डा. शेरी एच.वाई. चाऊ के मुताबिक इस वायरस के न्यूरो सिस्टम पर पड़ने वाले असर के बारे में अभी और भी बहुत कुछ पता करना शेष है।
कोरोना संक्रमितों के कई मामलों में मरीज की आंखों पर भी इसका प्रभाव देखा गया। एक अध्ययन के मुताबिक चीन में कोरोना के तीन में से हर एक मरीज को ‘पिंक आई’ अथवा कंजक्टिवाइटिस की शिकायत थी। यह अध्ययन चीन में 38 कोरोना मरीजों पर किया गया था, जिसमें पाया गया कि हर तीसरे मरीज को कंजक्टिवाइटिस हुआ था। हालांकि कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि ऐसा प्रायः तभी होता है, जब कोरोना वायरस आंखों के जरिये शरीर में प्रवेश करता है। शोधकर्ताओं के अनुसार कोरोना वायरस मनुष्य के तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता है। इसका कारण बताया गया है नाक की नसों का सिर की हड्डी के जरिये सीधे दिमाग से जुड़ा होना और नाक वायरस के शरीर में प्रवेश का प्रमुख माध्यम है। कई कोरोना मरीजों के पैर के अंगूठे पर बैंगनी रंग के छोटे धब्बे और चकत्ते भी दिख रहे हैं। इसके अलावा कोरोना से जंग हार गए लोगों के शरीर की ऑटोप्सी के दौरान उनके शरीर के कई अंगों में खून ले जाने वाली नसों में आंतरिक सूजन भी देखी गई।
कोरोना के काफी मरीजों में इस वायरस का असर मरीज के जठरांत्र पथ (गैस्ट्रोइन्टेस्टनल ट्रैक्ट) पर भी देखा गया। चीनी शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना के आधे मरीजों को डायरिया, दस्त तथा उल्टी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कई मरीजों में लीवर पर भी इस वायरस का प्रभाव देखा जा चुका है। ऐसे जिन मरीजों में गंभीर हेपेटाइटिस की समस्या उत्पन्न हुई, उसका कारण शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस को ही माना है। स्पष्ट है कि कोरोना का हमला मरीज के केवल फेफड़ों तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि यह शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों पर प्रहार कर किसी भी व्यक्ति के लिए जानलेवा बन सकता है। कोरोना के वैश्विक संकट के इस दौर में लापरवाही बरतने वालों को ऐसे में भली-भांति समझ लेना चाहिए कि इस वायरस को बेहतर तरीके से समझ पाना अब तक पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के लिए ही बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है, इसलिए पूर्ण सावधानी बरतना और सरकार द्वारा दिए जाने वाले तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना ही आज के समय में इससे बचाव का एकमात्र रास्ता है।
(लेखक/ - योगेश कुमार गोयल)
आर्टिकल
कोरोना से जंग शरीर के कई अंगों को निशाना बनाता है कोरोना कोरोना की मार, शरीर के कई अंग हो जाते बेकार