नई दिल्ली । कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी नई फाइनैंस स्कीम्स लेकर आई है। स्कीम के तहत अभी कार खरीदें, बाद में भुगतान करें, 90 पर्सेंट तक ऑन-रोड फंडिंग और लंबे समय तक के लिए लोन समेत अन्य ऑप्शन शामिल हैं। नई फाइनैंस स्कीम्स के लिए मारुति सुजुकी ने प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनैंशियल कंपनियों में से एक चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड के साथ पार्टरनशिप की है। मारुति सुजुकी का कहना है कि इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को कस्टमाइज्ड ऑटो रिटेल फाइनैंसिंग सलूशन प्रदान करना है, जिससे पर्सनल मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जा सके। बाय नाऊ-पे लेटर स्कीम के तहत मारुति की कार खरीदने वाले ग्राहक को ईएमआई शुरू करने के लिए 60 दिन का समय मिलेगा। इसका मतलब आप अभी मारुति की कार खरीदते हैं, तो उसकी ईएमआई कार लोन मिलने की तारीख के 2 महीने बाद शुरू होगी। यह ऑफर मारुति की चुनिंदा कारों पर उपलब्ध है और 30 जून 2020 या उससे पहले लिए गए लोन पर लागू होगा। बता दें कि इससे पहले टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी इसी तरह की फाइनैंस स्कीम पेश कर चुके हैं। मारुति सुजुकी की इस नई स्कीम के बारे में कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'पर्सनल मोबिलिटी को सुलभ बनाने के मारुति सुजुकी के प्रयासों में ग्राहक हमेशा दिल में रहे हैं। चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी लिमिटेड के साथ साझेदारी ग्राहकों को कस्टमाइज्ड रिटेल फाइनैंसिंग ऑफर करके उनकी सुविधा को बढ़ाएगी। इसका उद्देश्य उन खरीदारों को सहूलियत देना है, जिन्होंने कोवीड-19 लॉकडाउन के दौरान नकदी की कमी का सामना किया होगा। मुझे यकीन है कि 'बाय-नाउ-पे-लेटर ऑफर' ग्राहकों को अपनी जेब पर तत्काल अतिरिक्त दबाव डाले बिना कार खरीद की ओर प्रोत्साहित करेगा।' बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से कार सेल्स में तेज गिरावट आई है। बिक्री को रफ्तार देने के लिए कार कंपनियां कई तरह की फाइनैंस स्कीम पेश कर रही हैं, ताकि ग्राहकों को लुभाया जा सके।
साइंस & टेक्नोलॉजी
कार अभी खरीदें, 2 महीने बाद शुरू होगी ईएमआई -कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की अनोखी स्कीम