YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च -इसकी कीमत है 64,990 रुपये 

इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च -इसकी कीमत है 64,990 रुपये 

नई दिल्ली । अत्याधुनिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी इलेक्ट्रिक वीइकल स्टार्टअप बैटरी इलेक्ट्रिक मोबीलिटि ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी जीपीएस:आईई लॉन्च किया है। यह आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर इंटरनेट कनेक्टेड है। इसकी कीमत 64,990 रुपये यह है। बैटरी ने इस इंटरनेट कनेक्टेड स्कूटर एरिस कम्यूनिकेशन  की पार्टनरशिप में डिवेलप किया है। एरिस कम्यूनिकेशन का हेडऑफिस सैन जोस कैलिफोर्निया में है, जबकि इस स्कूटर के लिए इसका कंट्री-ऑफिस दिल्ली-एनसीआर में है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक सिम कार्ड इंटीग्रेटेड है, जिसके माध्यम से स्मार्ट वीइकल फंक्शन्स को फोन पर ऑफिशल ऐप से ऐक्सेस किया जा सकता है। स्कूटर में जीपीएस ट्रेसिंग, रिमोट इम्मोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट्स, ट्रिप रिपोर्ट्स, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर हैं। इसमें एक अलर्ट फीचर भी दिया गया है, जो टो अलर्ट, क्रैश अलर्ट और स्पीड अलर्ट के साथ-साथ डिवाइस स्टेटस के बारे में राइडर को सूचित करता है। बैटरी जीपीएस:आईई का वजन 60 किलोग्राम है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। ब्रेकिंग की बात करें, तो दोनों तरफ 220एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में अजस्टेबल कॉइलओवर सस्पेंशन हैं। स्कूटर में एलईडी हेडलैम्प, रिसर्व मोड, की-लेस इग्निशन और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी हैं। बैटरी जीपीएस:आईई इलेक्ट्रिक स्कूटर उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर मिलेगा। डीलरशिप के अलावा यह स्कूटर अमेजन पर भी उपलब्ध होगा। बैटरी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 48वी 24 एएच लीथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी के साथ आता है, जो बीएडीसी हब मोटर को पावर देता है। एक बार फुल चार्ज होने पर इसकी अधिकतम रेंज 65 किलोमीटर है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब ढाई घंटे का समय लगेगा। 
 

Related Posts