सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने कहा है टीम में उनकी भूमिका रन गति पर अंकुश लगाकर विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की है। नबी ने कहा कि उनका प्रयास रन रोकने का रहता है जिससे कि दबाव बने और अन्य गेंदबाज विकेट हासिल कर सकें। नबी ने कहा कि अफगानिस्तान टीम में मुझे 10 ओवर के बाद ही गेंद मिलती है इसलिए कोशिश करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा खाली गेंद करूं, इससे टीम को फायदा होगा क्योंकि खाली गेंद से बल्लेबाज पर दबाव बनेगा और दूसरे छोर से प्रमुख गेंदबाज राशिद विकेट लेने में सफल हो सके।’ नबी ने कहा कि आईपीएल मैच के दौरान उन्हें कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की और अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। उन्होंने कहा, ‘मैच के दौरान कुछ भी अलग करने की कोशिश नहीं की। अपना स्वाभाविक खेल खेला। बस हालात अलग थे। हम इससे जल्दी तालमेल बैठाने में सफल रहे। नबी और उनके साथी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश और इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में खेल चुके हैं जिससे उनके लिए हालात से तालमेल बैठाना आसान होता है। उन्हें उम्मीद है कि विश्व कप में उनका यह अनुभव काम आयेगा।