मुंबई। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 47 हजार से अधिक हो गई है। प्रदेश में हर रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर ऐसे संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन की मियाद 31 मई के बाद भी बढ़ाई जा सकती है। सीएम उद्धव ने यह कहा है कि ना लॉकडाउन अचानक लगाना सही फैसला था, ना ही इसे अचानक हटा देना सही होगा। सीएम उद्धव ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में अगले 15 रोज काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में उद्धव के इन दोनों बयानों और राजनीतिक संकेतों को देखकर यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में 31 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहने वाला है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार की दोपहर राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि न अचानक लॉकडाउन लागू करना सही था, न हटाना ठीक होगा। उन्होंने यह कहकर एक तरफ केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, दूसरी तरफ यह संकेत भी दिया कि 31 मई के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी रह सकता है।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 5.0 के संकेत