YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20 भारत में उतरा, ड्यूल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी है आकर्षण

नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20 भारत में उतरा, ड्यूल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी है आकर्षण

मशहूर मोबाइल कंपनी सैमसंग ने भारत के बाजार में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20 उतार दिया है। सैमसंग ने शुक्रवार को गैलेक्सी ए20 के लॉन्च की घोषणा की। गैलेक्सी ए20 स्मार्टफोन इस साल गैलेक्सी ए सीरीज में कंपनी का चौथा स्मार्टफोन है। सैमसंग गैलेक्सी ए20 कई बेहतरीन इनोवेशंस के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि भारत में वैल्यू सेगमेंट में यह स्मार्टफोन धमाल मचाएगा। सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज के तहत भारत में इससे पहले गैलेक्सी ए10, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। गैलेक्सी ए20 को पिछले महीने रूस में पेश किया गया था और भारत उन फर्स्ट मार्केट में है, जहां यह फोन आया है।
सैमसंग गैलेक्सी ए20 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 12,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन केवल 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज के ऑप्शन में आया है। गैलेक्सी ए20 ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होगा। यह फोन 8 अप्रैल 2019 से सैमसंग ई-स्टोर, सैमसंग ओपेरा हाउस, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल और देश भर के रीटेल स्टोर्स में मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 6.4 इंच का एचडी प्लस सुपर एएम औल्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में इंफीनिटी-वी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में एक्सनोस 7884 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन केवल 3जीबी रैम प्लस 32जीबी स्टोरेज के ऑप्शन में आ रहा है। फोन के स्टोरेज को 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे हैं। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में 15डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Related Posts