YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दून में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 76 पहुंची  सोमवार को पांच व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिले, एक्टिव केस 44 हुए 

 दून में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 76 पहुंची  सोमवार को पांच व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव मिले, एक्टिव केस 44 हुए 

देहरादून,। जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है आज कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत 113 सैम्पल जाचं हेतु भेजे गये तथा 5 सैम्पल प्राप्त हुए जिनमें सभी 5 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में कोरोना पाॅजिटिव संक्रमितों की संख्या 76 हो गयी है, जिनमें 29 व्यक्ति स्वस्थ हो गये हैं तथा वर्तमान में 44 व्यक्ति उपचाररत् हैं। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक अन्य राज्यों से आने वाले कुल 53 व्यक्तियों की सैम्पलिंग संकलित की गयी जिनमें, आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 16, रायवाला चैकपोस्ट पर 6, स्पोर्टस कालेज रायपुर में 10, धर्मावाला में 21 सैम्पल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 25 व्यक्तियों की रैण्डम सैम्पलिंग की गयी जिसमें आशारोड़ी चैकपोस्ट पर 15, रायवाला चैकपोस्ट पर 5, स्पोर्टस कालेज रायपुर में 4, धर्मावाला में 1 सैम्पल शामिल हैं। जनपद में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा कुल 24521 व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी की की गयी। इसी प्रकार आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा जनपद में होम क्वारेंटीन किये गये कुल 1198 व्यक्तियों की निगरानी का कार्य किया गया। इसी क्रम में अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 710 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैम्पल प्राप्त करने के उपरांत संस्थागत क्वारेंटाइन किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन अवधि के दौरान जनपद में बनाये गये 3 राहत शिविरों में ठहरे हुए 149 व्यक्तियों का चिकित्सकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त काउंसिलिंग प्रदान की गयी। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत दिहाड़ी/मजदूरी करने आये 6 श्रमिकों जिन्हें आश्रम जी.जी.आई.सी कालसी में बनाये गये राहत शिविर में ठहराया गया है, की साईकेट्रिक सपोर्ट टीम द्वारा रिवाइस्ड काउंसिलिंग की गयी। आज विभिन्न ड्यूटियों में तैनात कार्मिकों को 225 एन-95 मास्क, 2045 ट्रीपल लेयर मास्क, 90 पीपीई किट, 50 वीटीएम वायल, 179 सैनिटाईजर, 650 सर्जिकल गलब्स, 1000 एग्सामिनेशन गलब्स  वितरित किये गये। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 96 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी। 
 

Related Posts