कोहिमा । पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड में भी कोरोना की के तीन संक्रमित मिले हैं। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने बताया कि दीमापुर में दो और कोहिमा में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। उन्होंने कहा कि हमें इसे अत्यंत सावधानी और जिम्मेदारी के साथ संभालने की आवश्यकता है। संपर्क ट्रेसिंग और रोकथाम के उपायों की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि ये तीनों मरीज मजदूर हैं जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चेन्नई से अपने गृह राज्य आए थे।
मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है और उनकी हालत स्थिर है। वो किस-किस से मिले हैं इसकी ट्रेसिंग भी की जा रही है। नागालैंड में अबतक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया था। इससे पहले नागालैंड के सबसे बड़े शहर दीमापुर में अप्रैल में एक व्यापारी को कथित तौर पर कोरोन संक्रमित पाया गया था, लेकिन उसे फौरन गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था क्योंकि नागालैंड में तब तक कोविड के इलाज जैसी सुविधाएं नहीं थीं। वह मरीज असम में ठीक हो गया और तबसे नागालैंड में कोई पॉज़िटिव केस नहीं था।
रीजनल नार्थ ईस्ट
नागालैंड में भी कोरोना की दस्तक, तीन संक्रमित मिले