पटना । बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने स्पष्ट किया है कि एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव नमो-नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेगा।
सुशील मोदी ने बिना नाम लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिस तिवारी ने आशंका जताई थी कि भाजपा अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। मोदी ने अपने बयान में कहा कि महागठबंधन के तीन प्रमुख घटक जब राजद के नेतृत्व थोपने का विरोध करते हुए अलग रणनीति बनाने में लगे हैं, तब विपक्ष की चिंता का पारा बढ़ रहा है।
उन्होंने शिवानंद तिवारी का नाम लिए बिना कहा कि लालू प्रसाद को जेल पहुंचाने का दाग मिटाने के लिए जिन्हें संन्यास तोड़कर सक्रिय राजनीति में लौटना पड़ा, वे काल्पनिक बयान दे रहे हैं, उन्हें एनडीए के बजाय महागठबंधन की चिंता करनी चाहिए।
सुशील मोदी ने दोहराया कि बिहार में जब भी चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय,अनुभवी और गरीबों की सेवा में तत्पर नेतृत्व में ही एनडीए जनता के बीच जाएगी।
ईस्ट
नरेंद्र मोदी - नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा आगामी विधानसभा चुनाव - सुशील मोदी