बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान की दबंग-3 की शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्वर में जारी है, ऐसे में खबर आ रही है कि फिल्म में कुछ आइटम नंबर भी होंगे और उसमें छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और नागिन की अदाओं से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुकीं मौनी रॉय नजर आ सकती हैं। इससे पहले आपको बतला दें कि सुपरस्टार सलमान अपनी फिल्म भारत की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अब वो पूरी तरह से दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। दरअसल दबंग-3 साल 2010 में रिलीज हुई सलमान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' की तीसरी कड़ी है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान एक बार फिर पुलिस ऑफिसर चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हां भी होंगी, जबकि फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स में जिस तरह से आइटम नंबर थे वैसे ही इस फिल्म में भी होंगे। दबंग-1 में मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई जबरदस्त लोकप्रिय हुआ था, इसके बाद दबंग-2 में करीना कपूर खान पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग 'फेविकोल से' ने लोकप्रियता के रिकॉर्ड तोड़ने जैसा काम किया। इस तरह सलमान की फिल्म के आइटम सॉंन्ग भी जबरदस्त हिट होते रहे हैं, इसलिए इस बार दबंग-3 को लेकर खबर आ रही है कि इसमें आईटम सॉंन्ग इस बार टीवी की नागिन से मशहूर मौनी रॉय करने वाली हैं। वैसे सूत्र तो सनी लियोनी के आइटम सॉंन्ग में होने की बात भी कर रहे हैं, जबकि एक्ट्रेस कौन होंगे इस पर माथापच्ची जारी है। कुछ कह रहे हैं कि सनी लियोनी होंगी तो कुछ मौनी रॉय का नाम अलाप रहे हैं, देखिए इसका भी जल्द ही खुलासा हो जाएगा, क्योंकि मध्य प्रदेश के कस्बाई शहर महेश्वर में दबंग-3 की शूटिंग जो चल रही है।
एंटरटेनमेंट
मौनी रॉय का आइटम नंबर भी होगा दबंग-3 में