YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अब चीन में चला अंधाधुन का जलवा

अब चीन में चला अंधाधुन का जलवा

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन ने भारत में दमदार परफॉर्मेंस किया, लेकिन खुशखबरी तो चीन से आ रही है। दरअसल बताया जा रहा है कि फिल्म ने चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की है। गौरतलब है कि चीन में अंधाधुन को बीते बुधवार को ही रिलीज किया गया और महज तीन दिन की कमाई 40 करोड़ 70 लाख रुपये हो गई। सूत्रों की मानें तो अंधाधुन ने चीन में जबरदस्त शुरुआत करते हुए बॉक्सऑफिस में धूम मचा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को आगे भी अच्छा रिस्पॉंस मिलेगा। इस प्रकार आंकड़ों पर नजर रखने वाले बताते हैं कि महज 32 करोड़ रुपये के खर्चे पर बनी फिल्म देश में ही 111 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। अब इसके कमाई के आंकड़े बढ़ना ही बढ़ना है। यहां आपको बतला दें कि आयुष्मान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं, क्योंकि उनकी फिल्म बधाई हो ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। अब देखना यह होगा कि उनकी अगली फिल्म ड्रीम गर्ल क्या कमाल कर पाती है। 
 

Related Posts