नोएडा । प्रदेश सरकार ने नोएडा में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आगरा के आरएफपी ट्रेनिंग सेंटर से सम्बद्ध किए गए डा. दीपक ओहरी को नोएडा का सीएमओ नियुक्त किया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आदेश जारी करते हुए डा. ओहरी को कार्यभार तुरंत संभालने के लिए कहा है। नोएडा के सीएमओ डा.ए.पी.चतुर्वेदी को फिर से राज्य प्रतिक्षण अधिकारी पद पर भेज दिया गया है। नोएडा में कोरोना बिगड़ती स्थिति को देखने गए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के दौरे के बाद एक अप्रैल को नोएडा के सीएमओ डा.अनुराग भार्गव को हटाया गया था। उनके स्थान पर राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा.ए.पी.चतुर्वेदी को नोएडा का नया सीएमओ बनाया गया था। प्रदेश सरकार ने डॉ. ए.के. सिंह को अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का कुलपति नियुक्त किया है। वे इस विश्वविद्यालय के पहले कुलपति होंगे। श्री सिंह वर्तमान में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के आचार्य और विभागाध्यक्ष हैं। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष 25 दिसंबर को की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में ट्वीट कर यह जानकारी दी।
रीजनल नार्थ
डा.दीपक ओहरी नोएडा के नए सीएमओ