जापान की लोकप्रिय मोटरसाइल कंपनी सुजुकी ने 2019 इंट्रूडर 150 क्रूशर को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि 2019 सुजुकी इंट्रूडर 150 की कीमत भारत में 1,08,162 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। वहीं पिछले मॉडल की तुलना में नई सुजुकी इंट्रूडर 150 को कई बदलावों के साथ पेश किया गया है। ग्राहकों को नई सुजुकी इंट्रूडर 150 केवल एक कलर ऑप्शन- मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध होगी। बाकी बदलाव इस बाइक को ग्राहकों के लिए और ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए किया गया है। इसमें बदलाव के तौर पर गियर शिफ्ट पैटर्न को अब अपडेट किया गया है और इसमें इंप्रूव्ड ब्रेक पैडल भी दिया गया है। साथ ही यहां पिलियन राइडर्स के लिए 2019 इंट्रूडर 150 में बैकरेस्ट भी दिया गया है।
इन सब बदलावों के अलावा सुजुकी इंस्ट्रूडर 150 पुराने मॉडल की ही तरह है। एंट्री लेवल कूज मोटरसाइकल में अभी भी जिग्सर से लिया गया 154.9 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। ये इंजन 14.6एचपी का पावर और 14एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। ये इंजन 44 किमी/ ली का माइलेज देता है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 266एमएम का डिस्क और रियर में 220एमएम यूनिट दिया गया है। यह बाइक सिंगल चैनल एबीएस से लैस है । यहां 17-इंच अलॉय के साथ फ्रंट में 100/80 और रियर में 140/60 टायर्स दिए गए हैं। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। वहीं भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज अवेंजर स्ट्रीट 180 है जिसकी कीमत 87,827 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
इकॉनमी
सुजुकी ने लॉन्च किया इंट्रूडर का नया मॉडल, कीमत 1.08 लाख