मुंबई, । महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित राज्य है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब ५५ हजार तक पहुंच गई है. वहीं महाराष्ट्र में बड़ी तेजी से कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी आ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिससे कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या अब 1,964 हो गई है. जबकि राज्य में कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 849 हो गई है. बताया गया है कि महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,095 है. महाराष्ट्र पुलिस के कुल 223 पुलिस अधिकारी और 1,741 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. कोविड-19 महामारी से मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. दरअसल कोरोना प्रभावित क्षेत्र में तैनाती होने की वजह से पुलिसकर्मी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव