मुंबई । सिंगम अजय देवगन ने ट्वीट कर सोनू सूद की तारीफ की। दरअसल, अपनी अधिकतर फिल्मों में विलन बनने वाले बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद इस वक्त देश की जनता के लिए वह सुपरहीरो बन चुके हैं। सोनू के लेकर हर प्रवासी लोगों को उम्मीद बंध चुकी है कि उनकी सुनने वाले सिर्फ सोनू ही हैं। सोनू सूद मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में जुटे हैं और इसके लिए अलग-अलग राज्यों के लिए बसों से लेकर खाने-पीने तक का इंतजाम वह खुद कर रहे हैं। ऐसे में अजय देवगन ने सोनू की तारीफ करते हुए लिखा कि 'प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर भेजने को लेकर जो संवेदनशील काम आप कर रहे हैं वह एक उदाहरण है। आपको और हिम्मत मिले, सोनू।'
बता दें कि सोनू सूद की तारीफ में 'सिंघम' ऐक्टर अजय देवगन के इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर रीट्वीट भी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने अजय देवगन से कहा कि आपसे भी लोगों को बहुत उम्मीदें हैं तो वहीं कुछ कह रहे कि आप भी रियल लाइफ सिंघम बन सकते हो सर, एक बार ट्राई तो कीजिए। एक यूजर ने कहा, 'हमारे सिंघम साहब केवल अपने लिए जीते हैं, लेकिन सोनू सूद नहीं। अब पता चल रहा रियल सिंघम कौन है।'
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अजय देवगन ने की सोनू सूद की तारीफ