YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पेंटागन ने ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुमान को पूरी तरह झूठलाया, मिशन शक्ति का मामला

पेंटागन ने ही अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुमान को पूरी तरह झूठलाया, मिशन शक्ति का मामला

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि उसके आकलन के मुताबिक भारत के एंटी-सैटलाइट मिसाइल टेस्ट से अंतरिक्ष में जो मलबा तैयार हुआ है, वह आखिरकार वातावरण में ही जलकर नष्ट हो जाएगा। जबकि कुछ दिन पूर्व अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भारत के 'मिशन शक्ति' पर चिंता जाहिर करते हुए उस 'भयानक' और उससे पैदा हुए मलबे को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए खतरा बताया था।
बता दें कि भारत ने 27 मार्च को धरती की निचली कक्षा में करीब 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर अपने एक लाइव सैटलाइट को ऐंटी-सैटलाइट मिसाइल से मार गिराने का सफल परीक्षण किया था। इसके बाद भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा ऐसा देश बन गया, जिसके पास अंतरिक्ष में सैटलाइट को मार गिराने की क्षमता है। भारत ने इस परीक्षण को 'मिशन शक्ति' नाम दिया था। इस परीक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए नासा के प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाइन ने कहा था कि इससे अंतरिक्ष में 400 टुकड़ों में मलबा फैल गया है। उन्होंने कहा था, अभीतक करीब 60 टुकड़ों का ही पता चला है जिनमें से 24 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।' ब्राइडेंस्टाइन के यह आकलन खुद अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहान के रुख के उलट था। शानहान ने 28 मार्च को कहा था कि भारत के ए-सेंट टेस्ट से पैदा हुआ मलबा अंतरिक्ष में ही नष्ट हो जाएगा। इस बारे में पेंटागन के प्रवक्ता चार्ली समर्स से पूछा गया कि क्या अमेरिकी रक्षा मंत्रालय शानाहान के आकलन से सहमत है तो उन्होंने हां कहकर जबाव दिया।  इससे पहले, 2007 में चीन ने ध्रुवीय कक्षा में एक सैटलाइट को नष्ट किया था जिससे अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा मलबा पैदा हुआ था। 3,000 से भी ज्यादा टुकड़े फैले थे। चूंकि,चीन ने 800 किलोमीटर की ऊंचाई पर सैटलाइट को गिराया था, इस वजह से ज्यादातर टुकड़े आज भी अंतरिक्ष में मौजूद हैं।
अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि उन्हें लगता है कि भारत ने निचली कक्षा में परीक्षण के जरिए 2007 में चीन के परीक्षण जैसी स्थिति को टाल दिया है। भारत के भी शीर्ष रक्षा वैज्ञानिकों ने नासा की चिंताओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भारत के परीक्षण से अंतरिक्ष में पैदा हुआ मलबा 45 दिनों में नष्ट हो जाएगा। भारत के 'मिशन शक्ति' पर अमेरिकी सरकार अपने सतर्क प्रतिक्रिया पर कायम है। गुरुवार को अमेरिका के नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल के प्रवक्ता गैरेट मारक्विस ने कहा कि अमेरिका भारत के ए-सेट टेस्ट के बाद से पैदा हुए मलबों पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका सभी देशों के साथ मिलकर अंतरिक्ष में मलबों के खतरे को कम करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। मारक्विस ने कहा कि भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी के तहत अमेरिका अंतरिक्ष में दोनों देशों के साझा हितों को लेकर करीबी रिश्ते को प्रोत्साहित करता रहेगा। 

Related Posts