YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

चंदीमल बाहर, करुणारत्ने बने श्रीलंकाई टीम के कप्तान

चंदीमल बाहर,  करुणारत्ने बने श्रीलंकाई टीम के कप्तान

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने खराब फॉर्म के कारण कप्तान दिनेश चंदीमल की जगह दिमुथ करुणारत्ने को टीम का नया कप्तान बनाया है। एसएलसी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ से ठीक पहले करुणारत्ने को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। वहीं चंदीमल को अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा है। श्रीलंका के खेल मंत्री हेरीन फर्नाडो ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम के नामों को अपनी मंजूरी दी है। चंदीमल ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में चार पारियों में केवल 24 रन बना ही बनाये थे। चंदीमल के अलावा दिलरुवान परेरा और रोशन सिल्वा को भी 17 सदस्यीय टीम में भी टीम से बाहर रखा गया है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच 13 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
टीम इस प्रकार है: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निरोशन डिकवेला, लाहिरू थिरीमाने, कौशल सिल्वा, कुसल मेंडिस, कुसल जेनिथ परेरा, मिलिंदा सीरीवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, ओशादा फर्नाडो, एंजेलो परेरा, सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा, विश्वा फर्नाडो, चमीका करुणारत्ने, मोहम्मद शिराज, लक्षण संदाकण, लसिथ एम्बुलडेनिया।

Related Posts