कांगड़ा । हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार सुबह ही जिले में चार मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें एक मरीज की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि कोरोना के तीन पीड़ित लोग परौर में क्वारंटीन थे और ये 25 मई को महाराष्ट्र से आए थे। वहीं, 75 साल का बुजुर्ग थुरल में होम क्वारंटीन था और दिल्ली से लौटा था। ये बुजुर्ग किडनी की बीमारी से पीड़ित है और डायलासिस पर हैं। इस कार अब बुजुर्ग को मंडी के नेरचौक शिफ़्ट किया जा रहा है। बता दें कि कांगड़ा में अब कुल केस 73 पहुंच गए हैं। कांगड़ा में चार मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें साठ साल का पुरुष इंदौरा का रहने वाला है। इसके अलावा 20 साल की युवती मेलहर (बैजनाथ), 30 साल का युवक नगरोटा बगवां और 35 साल की महिला डंडोल(बैजनाथ) से है। ये चारों मुंबई के ठाणे से ट्रेन के जरिये यहां पहुंचे थे। सभी परौर में संस्थागत क्वारंटीन थे और डाड में शिफ्ट किए जा रहे हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल मामले अब 285 हो गए हैं।
रीजनल नार्थ
कांगड़ा में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने