बालीवुड के अभिनेता सैफ अलीखान की बिटिया सारा अली खान को बॉलिवुड में आए भले ही कम वक्त हुआ हो लेकिन उनकी ऐक्टिंग और बोलने के अंदाज के सभी दीवाने हैं। फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान अक्सर ही किसी ने किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में वह एक मेगजीन के कवर पेज पर नजर आईं। इसी दौरान उन्होंने अपने बारे में भी तमाम बातें शेयर कीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही मेगजीन के कवर पेज पर दिखाई देने के बाद सारा अली खान से 'गूगल' से संबंधित एक सवाल पूछा गया। उनसे पूछा गया कि आखिरी बार उन्होंने गूगल पर क्या सर्च किया था? इसपर सारा ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने रात को 3 बजे गूगल पर एक मुंबई स्थित मनोरी का रास्ता सर्च किया था। सारा ने बताया कि इसके बाद उनके पास जवाब आया कि वह जगह सारा की करेंट लोकेशन से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि यह काफी डरा देने वाला था। इसी दौरान सारा से उनके फेवरिट इमोजी और वोग शूट के दौरान फेवरिट आउटफिट के बारे में पूछा गया। इसपर उन्होंने बताया कि उन्हें आंखों में सितारों वाला इमोजी बेहद पसंद है। इसके अलावा मेगजीन के लिए शूट करते समय उनकी ड्रेस के बारे में उन्होंने बताया कि सफेद बिकिनी वाली। सारा ने बताया कि उस बिकिनी वाली ड्रेस के ऊपर उसमें गोल्डन और सिल्वर ड्रेस थी। वह उन्हें बेहद पसंद आई थी।
एंटरटेनमेंट
रा अली के बोलने के अंदाज के सभी दीवाने -अक्सर ही किसी ने किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं सारा