नई दिल्ली । दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,024 मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में इस महामारी से मृतकों की संख्या 316 हो गई है। इससे पहले बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 792 मामले सामने आए थे। ऐसा पहली बार है कि दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोविड-19 से मृतकों की संख्या बढ़कर 316 हो गई है और मामलों की संख्या 16,281 हो गई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 15,257 थी जिनमें 303 लोगों की मौत के मामले भी शामिल थे। विभाग ने बताया कि इस महामारी से 7,495 मरीज स्वस्थ हो गये है जबकि अभी 8,470 मरीजों का इलाज चल रहा है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस के तीन और कर्मचारियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। एक दिन पहले एक जूनियर सहायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सारे कर्मचारियों की जांच हो सकती है। अभी तक उपराज्यपाल सचिवालय में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आ चुके हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना का कहर पहली बार 24 घंटे में सामने आए एक हजार से ज्यादा मामले