YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

  दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तारीखों का ऐलान

  दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तारीखों का ऐलान

नई दिल्ली ।   दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। यूनिवर्सिटी ने 2020 के लिए एडमिशम की संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक छात्र 8 जून से 30 जून तक यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डीयू ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए भी संभावित तारीख 27 जुलाई से 10 अगस्त तक तय किया है। इस साल डीयू का एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग आयोजित कराएगी। डीयू के मुताबिक पहला कट-ऑफ संभवतः 11 अगस्त (सुबह 10 बजे) से 14 अगस्त (शाम चार बजे) तक जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।  यूनिवर्सिटी के मुताबिक पीजी छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र सितंबर, 2020 से शुरू हो सकता है। 
 

Related Posts